2026-01-15

पौड़ी: मकर संक्रांति पर स्नान करने गए नेपाली व्यक्ति को गुलदार ने बनाया निवाला, नैनीताल में गुलदार की दहशत से स्कूलें बंद

रैबार डेस्क: पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार, बाघ और भालू के आतंक से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। पौड़ी के इडवालस्यूं क्षेत्र में फिर एक बार गुलदार की दहशत से लोगों में खौफ पसरा है। गुरुवार सुबह ग्राम पंचायत बाड़ा में गुलदार ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति को निवाला बना लिया। बताया जा रहा है कि नेपाली मजदूर सुबह 6 बजे गांव के धारे में मकर संक्रांति का स्नान करने गया था। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। गुस्साए लोग प्रशासन व वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक बाड़ गांव में निवास कर रहे नेपाली मूल के व्यक्ति लक्ष्मण बहादुर मकर संक्रांति के पर्व पर सुबह करीब 6 बजे गांव के धारे में जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने लक्ष्मण पर हमला किया और घसीटते हुए खेतों में ले गया। आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे औऱ लक्ष्मण का शव खेतों से बरामद किया। बता दें कि 21 नवंबर को गजल्ट गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति को मार डाला था। आज फिर गजल्ट से सटे बाड़ा गांव में घटी घटना से स्थानीय लोगों में दहशत के साथ साथ आक्रोश व्याप्त है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इडवाल्स्यूं पट्टी में गुलदार का आतंक लगातार बना हुआ है। इसकी जानकारी वन वनिभाग को लगातार दी जा रही है, बावजूद इसके विभाग कुछ नहीं कर रहा।

नैनीताल में स्कूल बंद

नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे मानव वन्यजीव संघर्ष कि घटना को देखते हुए जिलाधिकारी ने धारी,  ओखलाकांड और रामगढ़ विकास खंड में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और 1 से 12 तक के सभी स्कूल में तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। उक्त आदेश 15 जनवरी से 17 जनवरी तक लागू रहेगा।  वहीं इन क्षेत्रों में गुलदार की धमक बनी हुई है, आज फिर दो गुलदार पिंजरे में कैद हुए हैं। इस इलाके में 15 दिन के भीतर दो महिलाओं को गुलदार ने निवाला बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed