बदरीनाथ में सिंहद्वार से आगे मोबाइल फोन, कैमरा ले जाने पर रहेगा बैन, गढ़वाल आयुक्त ने जारी किए निर्देश
रैबार डेस्क: साल 2026 में अगर आप बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। बदरीनाथ धाम में अब सिंहद्वार से आगे मोबाइल फोन और कैमरा नहीं ले जा सकेंगे। गढ़वाल आयुक्त ने इस संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं। धार्मिक स्थलों में रील औऱ वीडियो बनाने पर हुए विवादों के बीच ये फैसला लिया गया है।
दरअसल ऋषिकेश स्थित चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में आगामी चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक की गई। गढ़वाल आयुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए चारधाम यात्रा से जुड़े तमाम विभागों के अधिकारियों से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की और उन्हें व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि इस साल से बदरीनाथ धाम में सिंहद्वार से आगे कोई भी मोबाइल और कैमरा नहीं जाएगा। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति इसके लिए क्लॉक रूम बनाएगी जहां मोबाइल फोन और कैमरे जमा किए जाएंगे। केदारनाथ धाम में भी चबूतरे पर कैमरा प्रयोग करने की परमिशन नहीं होगी। इस नियम को सख्ती से लागू कराया जाएगा।
आफको बता दें कि, पिछले वर्षों में चारधाम यात्रा के दौरान मंदिर परिसर में फोटो खींचने को लेकर कई बार विवाद हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच झगड़े की भी खबर आई है, जिनके वीडियो भी सामने आए हैं। इसीलिए प्रशासन ने इस बार बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल और कैमरे को बैन कर दिया है।
