जारी रहेगा बारिश-बर्फबारी का दौर, देहरादून, टिहरी में बंद रहेंगे स्कूल
रैबार डेस्क: उत्तराखंड में मौसम के अचानक बदले मिजाज से ठंड बढ़ गई है। अगले 24 घंटों में भारी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए टिहरी और देहरादून जिलों में स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा 23 जनवरी, 2026 को जारी अद्यतन मौसम फॉरकास्ट के अनुसार दिनांक 24 जनवरी, 2026 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर के साथ ही मध्यम बर्फबारी का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा/बर्फबारी के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में प्रतिकूल प्रभाव पडने की सम्भावना बढ़ जाती है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 24.01.2026 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
इसी तरह टिहरी जिले में भी जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने स्कूलों में 12वीं तक की कक्षाओं के लिए शनिवार का अवकाश घोषित किया है।
