2026-01-28

धामी कैबिनेट में लिए गए 8 बड़े फैसले, प्लेन क्रैश में दिवंगत अजित पंवार को दी गई श्रद्धांजलि

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज राज्य सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत महाराष्ट्र में हुए विमान हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अजीत पंवार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए करुणा, संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

May be an image of text that says 'उत्तराखण्ड उतराखण्डसरकार सरकार 生ニは'

कैबिनेट के प्रमुख निर्णय

-राज्य में ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिन्होंने 5 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, उन्हें आपसी सहमति के आधार पर जनपद स्तर पर तबादले का अवसर मिलेगा।

-अब भूमि अधिग्रहण के अलावा सीधे भूमि मालिकों से आपसी समझौते के तहत जमीन खरीदी जा सकेगी, जिससे परियोजनाओं में तेजी आएगी।

-पराग फार्म की जमीन जो सिडकुल को दी गई है, उसे किसी अन्य को बेचा या पट्टे पर नहीं दिया जाएगा। हालांकि सिडकुल को सब-लीज की अनुमति होगी।

– देहरादून और उधमसिंह नगर समेत चार जिलों में जनजातीय कल्याण अधिकारी के नए पद स्वीकृत किए गए।

– उत्तराखंड में गैर-कृषि कार्यों को छोड़कर औद्योगिक इकाइयों और आवासीय सोसाइटियों में जल मूल्य प्रभार लागू होगा। साथ ही भूमिगत जल के व्यावसायिक उपयोग पर शुल्क देना होगा।

– उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी गई। इसके तहत जीआरडी को उत्तराखंड विश्वविद्यालय का दर्जा मिलेगा। यह प्रस्ताव आगामी बजट सत्र में विधानसभा में लाया जाएगा।

– चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टी को संयुक्त रूप से रक्षा मंत्रालय को सौंपने पर सहमति बनी। दोनों हवाई पट्टियां संयुक्त संचालन में रहेंगी।

– ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड हाइड्रोजन नीति-2026 को मंजूरी दी गई। इसके तहत मिलने वाली सब्सिडी पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति फैसला करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed