2026-01-30

भूमि विवाद में DGP से मिले गदरपुर MLA अरविंद पांडे, पुलिस से की परिवार के नार्को टेस्ट की मांग

रैबार डेस्क:  जमीन हड़पने के आरोप में घिरे भाजपा के विधायक अरविंद पांडेय दो चार दिन की चुप्पी के बाद आज फिर हरकत में दिखे। अरविंद पांडेय ने देहरादून पहुंचकर डीजीपी दीपम सेठ से मुलाकात की और अपने व अपने परिवार के साथ साथ उन पर आरोप लगाने वालों का नार्को व पॉलीग्राफिक टेस्ट कराने की मांग कर डाली। भाजपा विधायक ने कहा कि अगर इस मामले में वह या उनका परिवार दोषी पाया जाता है, तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

बता दें कि बाजपुर पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन हड़पने के आरोप में गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के भाई देवानंद पांडे समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर जमीन हड़पने के आरोप में धोखाधड़ी और धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा विधायक ने मामले में पुलिस महानिदेशक से मिलकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की।

पांडे ने डीजीपी से मंग की कि उनका औऱ उनके परिवार के सदस्यों का जल्द से जल्द नार्को टेस्ट कराया जाए, साथ ही आरोप लगाने वालों का भी नार्को टेस्ट जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि सच सामने आ सके। भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि वह या उनका परिवार यदि प्रकरण में दोषी पाया जाता है, तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

ये था मामला

बता दें कि बाजपुर के बहादुरगंज निवासी संजय बंसल ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसकी गांव मुंडिया पिस्तौर में जमीन है। उन्होंने आपसी रजामंदी से मझरा बक्श निवासी एक व्यक्ति को जमीन काम करने और देखभाल के लिए दी थी। 21 अगस्त 2025 को प्राधिकरण की ओर से उन्हें मौके पर बुलाया गया और कारण बताओ नोटिस दिया गया। उनको बताया गया कि यह निर्माण अवैध है। उसे ध्वस्त करा दो। मौके पर मौजूद विधायक के भाई ने अन्य साथियों के साथ मुझे धमकी दी कि जमीन पर दोबारा दिखाई मत देना और फोटो स्टेट कागजात फेंक दिए। कहा कि कागज पढ़ लो जमीन हमारी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने मिलकर फर्जी तरीके से किरायानामा बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश की है और मुझे धमकी भी दी गई। पुलिस ने पीड़ित संजय बंसल की तहरीर पर गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के भाई देवानंद पांडे, जय प्रकाश तिवारी, मोहन पांडे, किशन पांडे निवासी मोहल्ला मजरा बक्श बाजपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed