कपकोट: गोगिना गधेरे में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 3 के शव बरामद
 
                रैबार डेस्क: बागेश्वर से दुःखद खबर है। यहां कपकोट के गोगिना गधेरे में नहाने गए 4 बच्चे डूब गए हैं। 3 बच्चों के शव बरामद किए गए हैं जबकि चौथे की तलाश जारी है। (4 kids swept in gogina river in bageshwar) सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
जानकारी के मुताबिक कपकोट तहसील से 50 किलोमीटर आगे गोगिना गधेरे में 4 बच्चे नहाने गए थे। अचानक पानी की तेज लहरों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे वे बहने लगे। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। 3 बच्चों के शव बरामद किए गए हैं जबकि चौथे की तलाश जारी है।

चौथे बच्चे की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है। सभी बच्चे स्थानीय बताए जा रहे हैं जो कि नहाने के लिए गधेरे में गए थे और अचानक पानी तेज होने पर सभी डूब गए। सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 
                                         
                                         
                                         
                                