अंकिता भंडारी केस: उर्मिला सनावर ने रोशनाबाद कोर्ट में जमा कराया मोबाइल, फोन में कैद VIP के सबूत!
रैबार डेस्क: अंकिता भंडारी हत्याकांड में सोशल मीडिया पर ऑडियो के जरिए वीआईपी का खुलासा करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर आज हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कोर्ट पहुंचीं। जहां उर्मिला ने जांच से जुड़े अपने मोबाइल फोन को न्यायालय के समक्ष जमा कराया और अपने वॉयस के सैंपल भी दिए। कोर्ट परिसर में उनकी उपस्थिति दर्ज की गई और निर्धारित प्रक्रिया के तहत मोबाइल कोर्ट में जमा किया गया।
इस मामले में नामजद पूर्व विधायक सुरेश राठौर स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए कोर्ट में पेश नहीं हो सके। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में एप्लीकेशन दाखिल कर अगली तिथि के लिए समय मांगा है। स्वामी दर्शन भारती के साथ आज अभिनेत्री उर्मिला सनावर दोपहर को रोशनाबाद कोर्च पहुंची और मोबाइल फोन कोर्ट में जमा करवाया। दावा किया जा रहा है कि ये वही मोबाइल है, जिसमें अंकिता हत्याकांड से जुड़े अहम साक्ष्य और ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वीआईपी से संबंधित ऑडियो सामने होने के बाद बहादराबाद और झबरेड़ा थाने में उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में एसआईटी की ओर से उर्मिला सनावर से पूछताछ भी की जा चुकी है। इस मामले में बीजेपी से निष्कासित ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को भी कोर्ट में पेश होना था, लेकिन बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य खराब होने के चलते वो कोर्ट नहीं पहुंच सके।
