पौड़ी पैडुल के बीच हाइवे सुधारीकरण का कार्य शुरू, DM ने निरीक्षण के दौरान दिए थे सख्त निर्देश
रैबार डेस्क: जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के दखल के बाद पौड़ी जनपद की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत तेजी से होने लगी है। डीएम पौड़ी ने हाल ही में NH 534 का निरीक्षण किया था और पौड़ी पैडुल के बीच गड्ढे मिलने पर नाराजगी जताई थी।
डीएम ने जल्द से जल्द हाइवे को दुरस्त करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 पर पौड़ी से सतपुली के बीच पैडुल के पास हॉटमिक्स और गड्ढे भरने का कार्य शुरू हो चुका है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़क मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य की फोटोग्राफिक रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय में प्रस्तुत की जाय, ताकि प्रगति का विधिवत सत्यापन किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि आगामी निरीक्षणों में कार्य में कमी पायी जाती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय जनता ने प्रशासन की इस त्वरित कार्यवाही का स्वागत किया है और आशा जतायी है कि जल्द ही संपूर्ण मार्ग सुगम और सुरक्षित आवागमन के योग्य हो जाएगा।
