2026-01-15

धधक रहे नंदादेवी बायोस्फेयर रिजर्व के जंगल, वायुसेना के चॉपर से आग पर काबू पाने की तैयारी

रैबार डेस्क: चमोली के नंदा देवी नेशनल पार्क (नंदा देवी बायोस्फेयर रिजर्व) के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। इसके लिए भारतीय वायुसेना ने मोर्चा संभाल लिया है। एयरफोर्स के चॉपर जोशीमठ में तैनात किए गए हैं और राज्य सरकार से मदद का सिग्नल मिलते ही चॉपर आग बुझाने के मिशन में जुट जाएंगे। एयरफोर्स के Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जाएगी। बुधवार को हेलीकॉप्टर के जरिए हवाई सर्वेक्षण किया गया।

वायुसेना की सेंट्रल कमांड ने X पर पोस्ट किया है कि, इंडियन एयर फोर्स की ऑपरेशनल तैयारी एक बार फिर तब दिखी, जब इंडियन एयर फोर्स मास्टर कंट्रोल सेंट्रल ने उत्तराखंड के नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व इलाके में जंगल की आग से लड़ने के लिए तेजी से कार्रवाई करने की तैयारी की। सेंट्रल एयर कमांड के IAF Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर को राज्य सरकार के अनुरोध पर जोशीमठ में आग बुझाने के लिए तैनात किया गया है। इस कार्रवाई ने एक बार फिर रक्षा और आपदा राहत में इंडियन एयर फोर्स की दोहरी भूमिका को उजागर किया है।

बता दें कि नंदा देवी नेशनल पार्क के फूलों की घाटी समेत कुछ जंगलों में पिछले दिनों से आग की लपटें देखी जा रही हैं, लेकिन 70 से 80 डिग्री खड़ी पहाड़ी होने के कारण वहां पहुंचना मुश्किल हो रहा है। हालांकि लेकिन धीरे-धीरे आग की लपटें कम हो रही हैं। इसलिए एयरफोर्स और सरकार वेट एंड वॉच मोड में है। दो दिन में अगर आग कम नहीं हुई तो वायु सेना का MI -17 चॉपर आग बुझाने में जुट जाएगा। लेकिन फिलहाल इन क्षेत्रों में पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। पानी के लिए फिर वायु सेवा को टिहरी डैम और श्रीनगर डैम से पानी की व्यवस्था हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed