धराली आपदा का मजाक उड़ाने वाले अली सोहराब का X अकाउंट सस्पेंड

रैबार डेस्क: उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में भीषण आपदा के बाद मलबे में दबी जिंगदियों की तलाश जारी है। इस बीच कई ऐसे इंसानियत के दुश्मन भी थे जिन्होंने इस भयानक त्रासदी का मजाक उड़ाया था। अली सोहराब और कुछ अन्य असमाजिक तत्वों ने इस दुखद खड़ी में सोशल मीडिया पर व्यंगात्मक पोस्ट की थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। अब सोशल मीडिया एक्स (X) पर लगभग साढ़े तीन लाख फॉलोअर्स वाले अली सोहराब के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल धराली में भीषण आपदा के बाद अली सोहराब (अकाउंट @007AliSohrab) ने X पर पोस्ट किया था कि धराली में कुदरत का बुल्डोजर चला है। अली सोहराब के अलावा करिश्मा अजीज, साद अंसारी जैसे लोगों ने भी इसी तरह आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की थी। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने अली शोहराब के अकाउंट को अपने प्लेटफार्म से बैन कर दिया है।
अक्सर फैलाता है सोशल मीडिया पर झूठे प्रोपेगेंडा
इससे पहले भी एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी करते पकड़े गए शहादत अली को बचाने के लिए अली सोहराब ने झूठ फैलाया था। सोशल मीडिया पर झूठ और हिन्दुओं के खिलाफ अक्सर अली सोहराब झूठे प्रोपेगेंडा फैला कर उटपटांग बयानबाजी करता रहा था।