2025-10-08

सिनेमा जगत में उतरा पहाड़ का पत्रकार, पहली फिल्म को मिली शोहरत, टिहरी डैम पर होगा अगला प्रोजेक्ट

रैबार डेस्क: मीडिया और कला जगत में उत्तराखंड के बहुत से लोगों ने अपनी छाप छोड़ी है। करीब 15 साल मीडिया में बिताने के बाद अब पहाड़ का एक युवा सिनेमा जगत में कदम रख चुका है। अमित ने L3 (लव, लालच, लोकतंत्र) प्रोडक्शन के तहत फिल्म ‘गुलाबी सलाम’ सृजित की है। फ़िल्म यू ट्यूब पर रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म गुलाबी सलाम दक्षिणपंथ और वामपंथ के वैचारिक मतभेदों, दिखावे और उसूलों की कश्मकश पर आधारित है।

अमित इस फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। फिल्म का पूरा स्क्रीनप्ले उन्होंने ही लिखा है। फिल्म के निर्देशक अमित के सहयोगी हेमंत हैं। मूल रूप से टिहरी गढञवाल की धारमंडल पट्टी के धारकोट गांव रहने वाले अमित टिहरी डैम पर अगला प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। प्रतापनगर क्षेत्र की पीड़ा और डैम के कारण हुए विस्थापन के दर्द को भली भांति समझते हैं। उनकी अगली फिल्म में इसी घटनाक्रम का भावुक पक्ष दिखेगा।

अमित अभी इण्डिया डेली में बतौर एसोसिएट एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्यरत थे। इससे पहले अमित ‘रिपब्लिक भारत’, ‘भारत एक्सप्रेस’, ‘जी हिंदुस्तान’, ‘टीवी9 भारतवर्ष’, ‘जी न्यूज’ और ‘न्यूज नेशन’ में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। टीवी मीडिया से पहले भोपाल में ‘राज एक्सप्रेस’ अखबार में काम कर चुके हैं। अमित ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत ‘राजस्थान पत्रिका’, जयपुर से की थी।

अमित सिंह चौहान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। फिर ‘माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी’ के नोएडा कैंपस से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म किया।

टीवी पत्रकारिता को फिलहाल ब्रेक देककर अमित ने हेमन्त कुमार मिश्र के साथ L3 प्रोडक्शन शुरू किया है। हेमंत अभी इंडिया डेली में बतौर एसोसिएट एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्यरत थे। इससे पहले हेमंत न्यूज नेशन, जी हिन्दुस्तान, टीवी9 भारतवर्ष, आजतक का हिस्सा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed