अंकिता हत्याकांड: VIP का खुलासा करने वाली उर्मिला ने एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार, कहा पूरी मदद को तैयार
रैबार डेस्क: अंकिता हत्याकांड में ऑडियो वीडियो वायरल होने के बाद से अभिनेत्री उर्मिला सनावर चर्चा में हैं। तीन दिनों से वह सोशल मीडिया से गायब थी और उसने अपने आखिरी वीडियो में गिरफ्तार होने की आशंका जताई थी इसलिए कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन शुक्रवार को उर्मिला ने फेसबुक पर एसएसपी देहरादून के नाम एक हस्तलिखित पत्र जारी किया है जिसमें खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
उर्मिला ने पत्र के जरिये SSP देहरादून से अपने लिए सुरक्षा मांगी है। उन्होंने लिखा कि मैं कि मेरे पति सुरेश राठौर की और मेरी कुछ रिकॉर्डिंग में राठौर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित कुछ खुलासे किए हैं, जिनमें कुछ बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं। जब से इसका खुलासा किया गया है तब से मेरी जान को खतरा बना हुआ है। पुलिस भी मेरे ऊपर एसआईटी बिठाकर निराधार मुझे परेशान कर रही है, जबकि मैं पुलिस का पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। इसलिए मुझे पुलिस प्रशासन से अपने लिए सुरक्षा चाहिए और जो अपराधी हैं उनकी उच्च स्तर पर जांच हो। उर्मिला सनावर ने लिखा कि अगर मुझे कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार उत्तराखंड पुलिस, सुरेश राठौर और जिन नेताओं के नाम ऑडियो में सामने आए हैं वो होंगे।

उधर ऑडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने उर्मिला औऱ सुरेश राठौर के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बहादराबाद पुलिस की ओर से पहले नोटिस चस्पा किए जाने के बाद शुक्रवार को देहरादून पुलिस ने भी पूर्व विधायक सुरेश राठौर के आवास पर नोटिस चस्पा किया है और थाने में पेश होने के निर्देश दिए हैं। उधर उत्तराखंड पुलिस की ओर से सहारनपुर में भी उर्मिला सनावर के घर पर नोटिस चस्पा किया है।
