National Games: उड़नपरी अंकिता ने स्टीपलचेज में जीता गोल्ड मेडल, जूडो में भी गोल्ड मेडल

रैबार डेस्क: नेशनल गेम्स में सोमवार को भी उत्तराखंड के लिए स्वर्णिम साबित हुआ। महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज रनिंग में गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया जबकि जूडो में भी उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल हासिल हुआ है।
सोमवार को एथलेटिक्स ग्राउंड पर अंकिता ध्यानी 3000 मीटर स्टीपलचेज में फेवरिट थी और उन्होंने इन आंकांक्षाओं को पूरा भी किया। अंकिता ने तमाम बाधाओं को पार करते हुए 3000 मीटर की दूरी 9 मिनट 53.63 सेकेंड्स में पूरी की। औऱ गोल्ड मेडल हासिल किया। इस इवेंट में एमपी की मंजू यादव को सिल्वर मेडल औऱ यूपी की रेवी पाल को कांस्य पदक मिला।
बता दें कि अंकिता ध्यानी ने महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में भी सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा उत्तराखंड को दिन का दूसरा गोल्ड मेडल जूडो 60kg में हासिल हुआ। जूडो के फाइनल में उत्तराखंड के सिद्धार्थ रावत ने अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देते हुए गोल्ड मेडल जीता।
38वें नेशनल गेम्स में अब तक 17 गोल्ड, 27 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल के साथ उत्तराखंड मेडल टैली में सातवें नंबर पर काबिज है।