ऑपरेशन स्वास्थ्य: चौखुटिया से देहरादून पदयात्रा का दूसरा दिन, गैरसैंण से आदि बद्री पहुंचे आंदोलनकारी
रैबार डेस्क: चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती और स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने की मांग को लेकर जन आंदोलन 24वें दिन भी जारी है। आमरण अनशन, क्रमिक अनशन, धरना प्रदर्शन के बीच अब आंदोलन का विस्तार गैरसैंण से आगे देहरादून तक कर दिया है।मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आवास के घेराव के लिए 24 अक्टूबर को आंदोलनकारियों का दल गैरसैंण से राजधानी की ओर रवाना हुआ है।
पदयात्रा के दूसरे दिन आंदोलनकारी गैरसैंण से कर्णप्रयाग के लिए रवाना हुए। पुष्पेश त्रिपाठी और भुवन कथायत के साथ दर्जनों पदयात्री आज रात आदि बद्री में विश्राम करेंगे।
चौखुटिया अस्पताल को नहीं मिल पाए डॉक्टर
चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने और डॉक्टरों की तैनाती के लिए हो रहे आंदोलन को देखते हुए अल्मोड़ा जिला अस्पताल से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष पंत और स्त्री रोग विशेषज्ञ कृतिका भंडारी का चौखुटिया चेक में तबादला किया गया था। लेकिन अल्मोड़ा विधायक के विरोध के बाद CMO ने दोनों डॉक्टरों के तबादले का आदेश रद्द कर दिया है। इस तरह चौखुटिया के लोगों को घोर निराशा हाथ लगी है।
अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ी
चौखुटिया में अनशन स्थल पर उमेश रावत, जीवन नेगी, मीना कांडपाल, खुशाल सिंह अटवाल, भगवत मेहरा, विपिन शर्मा, पप्पू बिष्ट, अशोक कुमार, हीरा नेगी, पंकज नेगी, हरि सिंह असवाल, कैलाश गिरी गोस्वामी, विजय नेगी, परमानंद कांडपाल, मनोज सिंह बिष्ट, मनोज तडिय़ाल, बीरेंद्र मनराल, रूप सिंह नेगी, गिरीश चंद्र, का क्रमिक अनशन जारी है। तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे मनोहर दत्त देवतल्ला की तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें अनशन स्थल से उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। इस कार्रवाई से नाराज आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि प्रशासन चाहे जितने भी आंदोलनकारी उठा ले, आमरण अनशन जारी रहेगा। इस बीच पवन मेहरा ने शनिवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया, जबकि नारायण सिंह मेहरा का यह छठा दिन रहा।
