अंकिता भंडारी केस में योगिता भयाना की एंट्री, CBI जांच, VIP और विधायक को गिरफ्तार करने की मांग
रैबार डेस्क: उर्मिला सनावर द्वारा अंकिता भंडारी केस में वीआईपी के नाम का खुलासा करन के बाद सियासी बवाल मचा है। कांग्रेस यूकेडी समेत तमाम विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हैं और वीआईपी को सजा के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस केस में अब समाजसेवी और रेप पीड़िताओं के लिए काम करने वाली योगिता भयाना की भी एंट्री हो गई हैष योगिता भयाना ने देहरादून पहुंचकर इस केस की सीबीआई जांच की मांग की है साथ ही आरोपों में गिरे भाजपा नेताओं के इस्तीफे के साथ वाली उर्मिला सनावर की सुरक्षा की भी मांग की है।
देहरादून पहुंची समाजसेवी योगिता भयाना ने प्रेस वार्ता करते हुए अंकिता भंडारी मर्डर केस में वंनंतरा रिसोर्ट पर घटना के बाद बुलडोजर चलवाने वाली यमकेश्वर से भाजपा विधायक रेनू बिष्ट की गिरफ़्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस केस में पहली मांग उनकी यही है कि सबूत को मिटाने वाली रेनू बिष्ट गिरफ्तारी की जाए जबकि इस मामले में सरकार को आगे आते हुए कोई आश्वासन जरूर देना चाहिए और इस मामले की सीबीआई जांच भी करनी चाहिए। योगिता ने कहा कि वीआईपी करा नाम सामने आने के बाद सरकार की तरफ से अभी तक कोई आश्वासन नहीं आया है कि सही जांच होगी।
योगिता भयाना ने कहा कि यह एक कानून है कि इस तरह के केस में जब किसी व्यक्ति का नाम आरोपी में घिरा हो तो उसे व्यक्ति की पहले गिरफ्तारी होती है और उसके बाद मामले की जांच की जाती है। इसलिए उर्मिला सनावर ने जिस VIP का नाम बताया है उसकी गिरफ्तारी भी जल्द होनी चाहिए। योगिता ने तथाकथित वीआईपी के नाम का खुलासा करने वाली उर्मिला सनावर की सुरक्षा की भी मांग की है।
