ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा ढेर! सेना ने TRF के 3 आतंकियों का किया सफाया

रैबार डेस्क: भारतीय सेना को जम्मू कश्मीर में सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है। ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने दचिगाम के जंगलों में तीन आंतिकयों को ढेर किया है। अभी मारे गए आतंकियों की पहचान की पुष्टि होना बाकी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ये तीनों आतंकी टीएरएफ से जुड़े हैं और 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे।
सेना की चिनार कोर के मुताबिक आज सुबह दडिगाम के जंगलों में लिडवास के सामान्य क्षेत्र में आतंकियों से कॉन्टैक्ट स्टेबलिश हुआ। जिसके बाद भीषण गोलीबारी जारी रही। सेना के मुताबिक मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। जानकारी के इनमें से मारा गया एक आतंकी पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी है …बाकी 2 आतंकी टीएरएफ से जुड़े यासिर और सुलेमान हैं। माना जा रहा है कि तीनों की पहलगाम हमले में खास भूमिका थी।