2025-09-12

BCA छात्रा ने जन्म देकर छोड़ दिया नवजात बच्चा, खुद ही पुलिस को कॉल करके बताई सच्चाई

रैबार डेस्क: देहरादून में सड़क पर जन्म के बाद नवजात बच्ची को छोड़ने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।  देहरादून के निजी कॉलेज में बीसीए की एक छात्रा और उसके प्रेमी ने नवजात बच्ची को सड़क पर छोड़ा और फिर खुद ही चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन कर लावारिस बच्ची की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नवजात को कब्जे में लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

देहरादून के SSP अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि क्लेमेनटाउन स्थित पंत मार्ग के पीछे वाली गली में एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई, जिसने नवजात को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। नवजात बच्ची को अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद शिशु निकेतन केदार पुरम में दाखिल कराया गया।

सीसीटीवी फुटेज से आई सच्चाई सामने

एसएसपी ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन मोहन सिंह को प्रकरण की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। जिसके बाद थाना क्लेमेनटाउन पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और संदिग्धों के बारे में जानकारी इकट्ठा की। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि गुरुवार की रात स्कूटी सवार एक लड़का और लड़की घटनास्थल की ओर आए और नवजात को वहां छोड़कर भाग गए।

शक होने पर पुलिस ने नवजात के संबंध में सूचना देने वाले के नंबर की जांच की और फोन करने वाले युवक को बुलाकर उससे भी पूछताछ की गई। जिसके बाद युवक ने इस मामले की पूरी सच्चाई पुलिस को बताई। युवक ने बताया कि उस बच्ची को उसकी प्रेमिका ने जन्म दिया। उन दोनों ने मिलकर नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़ने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल किया था।

बच्ची को जन्म देने वाली मां एक निजी कॉलेज में पढती है तथा दोनों के बीच पिछले पांच-छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस दौरान छात्रा गर्भवती हो गई। दो जुलाई को छात्रा ने नवजात बालिका को जन्म दिया। पारिवारिक मजबूरी के कारण छात्रा व उसका प्रेमी नवजात को सडक किनारे छोड़ दिया और खुद ही नवजात पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस ने युवक व युवती के स्वजनों को बुलाया। दोनों से विस्तृत पूछताछ कर काउंसलिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed