2025-09-21

बेरोजगार संघ का दावा, UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक, 11.35 पर वट्सएप पर आ गया पेपर

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में परीक्षा प्रणाली एक बार फिर शक के घेरे में है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा से ठीक एक दिन पहले नकल माफिया हाकम सिंह गिरफ्तार हुआ था। अब परीक्षा के दिन उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा और बेरोजगार संघ ने आरोप लगाया है कि परीक्षा का पेपर लीक किया गया है और गोपनीयता भंग की गई। है। बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीबीआई जांच की मांग की है।

बता दें कि रविवार को स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक किया गया। इस दौरान बेरोजगार संघ ने दावा किया कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही 11.35 पर पेपर का फोटो वट्सएप पर शेयर किया गया। जो स्क्रीनशॉट वट्सएप पर आया उसमें भी वही प्रश्न हैं जो प्रश्न पत्र में हैं।
बेरोजगार संघ ने परीक्षा की गोपनीयता भंग होने का आरोप लगाकर बड़े इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। बेरोजगार संघ ने सोमवार 11 बजे सभी युवाओं से परेड ग्राउंड में जुटने का आह्वान भी किया है।

परीक्षा के दिन पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी। जगह जगह चेकिंग की गई। परीक्षा हॉल में भी निरंतर निगरानी बरती जा रही थी। अब सवाल है कि जब पुलिस फूलप्रूफ सुरक्षा का दवा कर रही है तो फिर पेपर के फोटोग्राफ वट्सअप पर कैसे आ गए ? क्या आयोग के कुछ कर्मचारी इसमें शामिल हैं? क्या परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने वालों की ओर से लापरवाही बरती गई? या सच में योजना के तहत पेपर लीक किया गया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed