कॉलेज की फीस भरने में असमर्थ थी दिव्यांग बेटी, भागीरथी फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथ

रैबार डेस्क : गरीब और असाहय लोगों की सहायता के लिए भागीरथी फाउंडेशन हमेशा आगे रहा है। एक बार फिर से फाउंडेशन ने दिव्यांग युवती के उच्च शिक्षा के सपनो को पंख लगाए हैं। फाउंडेशन की ओर से दिव्यांग छात्रा को स्कूल फीस में मदद की गई है
दरअसल भीमताल की नीमा आर्य ने फाउंडेशन से संपर्क कर मदद मांगी थी। नीमा ने बताया था कि उनकी बेटी महिमा आर्या एक हाथ और एक पैर से दिव्यांग है। गरिमा का एडमिशन हरमन माइनर डिग्री कॉलेज में हुआ है लेकिन उनकी विपन्न आर्थिक स्थिति के कारण प्रथम वर्ष की फीस भरने में भी असमर्थ हैं।
इस बात का संज्ञान लेकर भागीरथी फाउंडेशन ने फौरन मदद का हाथ बढ़ाया और महिमा के कॉलेज की पहले साल की फीस 23740 रुपए (तेईस हजार सात सौ चालीस रुपए) कॉलेज में जमा करवाए। इस मदद के लिए महिमा के परिवार ने फाउंडेशन का आभार जताया है।
भागीरथी फाउंडेशन पिछले 6 साल से क्षेत्र के गरीब बच्चों को उनकी प्राथमिक और उच्च शिक्षा में मदद करता आया है। अब तक फाउंडेशन दर्जनों छात्र छात्राओं की मदद कर चुका है। इसके अलावा गरीब लोगों के स्वास्थ्य संबंधी उपचार और दवाओं में भी मददगार बनता रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज प्रकाश भट्ट ने कहा कि फाउंडेशन का यही मकसद है कि धन के अभाव में क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। गरीबों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लाचार न होना पड़े। इसलिए जब भी कोई उनसे मदद मांगने आता है तो फाउंडेशन के सदस्यों को इससे बहुत सुखद अनुभूति होती है।