उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन खतरे से बाहर, जानिए अब क्या है स्वास्थ्य का अपडेट

रैबार डेस्क: भीषण सड़क हादसे में घायल होने के बाद उत्तराखंड की शान, इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन फिलहाल खतरे से बाहर हैं। नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। सोमवार देर रात उनकी सफल सर्जरी हुई है। फोर्टिस अस्पताल ने इस पर अपडेट जारी किया है।
फोर्टिस अस्पताल प्रशासन के अनुसार पवनदीप राजन की स्थिति फिलहाल सामान्य है, वो पूरी तरह से वह होश में हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्हें विशेषज्ञ ऑर्थो संबंधित डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। फोर्टिस अस्पताल के मुताबिक उन्हें गंभीर हालत में 5 मई को यहा लाया गया था। उनके शरीर पर कई जगह चोटें थी, हड्डियां फ्रैक्चर थी। सोमवार देर रात उनके हिप और जांघ की हड्डी की सर्जरी की गई है। फिलहाल उनकी हालत सामान्य है। डॉक्टरों की मानें को उन्हें करीब एक हफ्ता अस्पताल में बिताना पड़ सकता है। लेकिन खतरे वाली कोई बात नहीं है।
पवनदीप की सलामती के लिए देशभर से प्रार्थनाएं की जा रही हैं। उत्तराखंड में नेता से लेकर आमजन पवन के लिए चिंतित हैं।
बता दें कि सोमवार तड़के करीब पौने चार बजे गजरौला के पास पवनदीप की गाड़ी नेशनल हाइवे 9 पर खड़े कैंटर से टकरा गई थी। जिसमें पवनदीप और दो अन्य साथी घायल हो गए थे। पवनदीप अपने साथी अजय महर व राहुल सिंह के साथ अपनी कार से चंपावत से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे, जहां से उन्हें एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़नी थी।