2025-09-12

आम बजट में बड़ी राहत, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, जानिए क्या क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा

रैबार डेस्क:  आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दे दी है। अब 12 लाख रुपये तक की आमदनी आयकर के दायरे से बाहर होगी। वित्त मंत्री ने प्रत्यक्ष कर पर बजट में कहा कि नए आयकर विधेयक में न्याय की भावना को प्रमुखता दी जाएगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब कोई आयकर नहीं लगेगा। इसमें जब स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देंगे तो वेतनभोगी लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये की करयोग्य आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वित्त मंत्री ने कहा है कि इस फैसले से मध्यम वर्ग पर करों को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। उनके पास अधिक पैसा छोड़ने, घरेलू खपत, बचत और निवेश बढ़ाने का मौका होगा।

वित्त मंत्री ने इस फैसले को मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी मदद बताया और कहा कि इससे घरेलू खपत, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

नया टैक्‍स स्‍लैब

4 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

4 से 8 लाख रुपये तक की कमाई पर 5 फीसदी टैक्‍स

8 से 12 लाख रुपये तक की कमाई पर 10 फीसदी टैक्‍स

12 से 16 लाख तक की कमाई पर 15 फीसदी टैक्‍स

16 से 20 लाख तक की कमाई पर 20 फीसदी का टैक्‍स

20 से 24 लाख तक की कमाई पर 25 फीसदी होगा टैक्‍स

24 लाख रुपये से ऊपर की कमाई पर ही 30 फीसदी का टैक्‍स लगेगा

बता दें कि न्यू टैक्स रिजीम में 4-8 लाख पर 5% टैक्स और 8-12 लाख पर लगने वाला 10% टैक्स सरकार सीधे माफ कर देती है।

इसके साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस में छूट की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये की जाएगी। किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस में छूट की सीमा भी बढ़ाकर छह लाख रुपये की जाएगी।

क्या क्या सस्ता, क्या क्या महंगा

36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटी

6 दवाओं पर ड्यूटी लिस्ट 5 फीसदी हुई    

37 दवाओं और 13 मरीज सहायता प्रोग्राम (New Patient Assistance Programme) को छूट दी गई है 

मेडिकल उपकरण भी सस्ते होंगे     

मोबाइल फोन की कीमतों में भी गिरावट आएगी। मोबाइल फोन बैटरी के 28 सामान को Capital Goods में मिली छूट     

इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की बैटरी सस्ती होगी   

चमड़े के सामान पर भी टैक्स कम किया गया है, जिससे वह सस्ता होगा   

LED और स्मार्ट फोन भी सस्ते होंगे  

केंद्र सरकार ने 7 टैरिफ रेट्स को हटा दिया है

फ्रोजन फिश पेस्ट (Surimi) पर कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से घटकर 5 प्रतिशत हुई

इसके अलावा Flat Panel Display को महंगा कर दिया गया है। इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है. इससे इनके दाम भी बढ़ेंगे।

तैयार कपड़ों की विभिन्न श्रेणियों के आयात पर शुल्क बढ़ाकर 20 प्रतिशत या 115 रुपये प्रति किलोग्राम (जो भी ज्यादा हो) कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed