चैंपियंस ट्रॉफी: ICC ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, ट्रॉफी टूर कराने पर लगाई रोक, PoK में टूर चाहता था पाकिस्तान

रैबार डेस्क : पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर संकट के बादल गहरा रहे हैं। भारत पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर चुका है। पाकिस्तान ने भी हाइब्रिड मॉडल पर अभी सहमति नहीं दी है। इस बीच पाकिस्तान के एक और झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के टूर पर रोक लगा दी है। आईसीसी ने यह कदम बीसीसीआई के ऐतराज के बाद उठाया है। पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भी ट्रॉफी का टूर रखा था।
दरअसल अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने ट्रॉफी टूर प्लान किया था। हर मेजबान देश ट्रॉफी के साथ ऐसा करता आया है। लेकिन पाकिस्तान यहां भी राजनीतिक लाभ लेना चाहता था। इसलिए उसने 16 नवंबर से 4 शहरों में ट्रॉफी टूर प्लान किया था। पीसीबी ने तय किया था कि 2017 के विनिंग कैप्टन सरफाज अहमद ट्रॉफी टूर में शामिल होंगे। 16 नवंबर को इस्लामाबाद में ट्रॉफी टूर होगा। इसके बाद 24 नंबर तक पीओके के 4 जिलों, स्कार्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद में भी ट्रॉफी टूर होगा।
लेकिन बीसीसीआई ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। पीओके का ये हिस्सा पाकिस्तान ने जबरन कब्जाया है। वहां के लोग खुद को पाकिस्तानी नहीं मानते हैं। इस मसले पर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस बारे मे बीसीसीआई ने आईसीसी को शिकायत की थी। जिसके बाद आईसीसी ने समूचे ट्रॉफी टूर के प्रोग्राम को ही रद्द कर दिया।
इससे पहले भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुका है। भारत अपने मैच दुबई में चाहता है। पाकिस्तान ने अभी हाइब्रिड म़डल पर सहमति नही दी है, इस वजह से टूर्नामेंट का शेड्यूल भी अभी अटका है। रेवेन्यू के लिहाज से आईसीसी में बीसीसीआई का दबदबा है। ऐसे में अगर आईसीसी ब्रॉडकास्टर्स के दबाव में कोई फैसला लेता है तो पाकिस्तान को या तो हाइब्रिड मॉडल के लिए मजबूर होन पड़ेगा या फिर उससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी छिन सकती है।