सांसद अजय भट्ट का बयान, लड़की की शादी नहीं हो रही हो तो राम-राम भजिए सब ठीक होगा
रैबार डेस्क: संसद के शीतकालीन सत्र में मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर सियासी घमासान तेज है। मनरेगा की जगह नई नीति लाने और योजना के नाम में बदलाव किए जाने को लेकर विपक्ष, खासकर कांग्रेस, लगातार हमलावर है। कांग्रेस का आरोप है कि नई योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाया जा रहा है। इस मुद्दे पर नैनीताल–उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अजय भट्ट ने भी जोरदार तरीके से अपनी बात रखी। उलेकिन इस बीच कही गई उनकी बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें वो कहते हैं कि घर की सारी परेशानी दूर करने के लिए राम नाम जपिए।
दरअसल संसद में चर्चा के दौरान अजय भट्ट ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया। साथ ही, नई योजना के नाम और उसके अर्थ को लेकर भी विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि योजना का नाम बदलने का सवाल ही नहीं उठ रहा है। असल में कांग्रेस इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रही है। सांसद ने कहा कि राम, हे राम, श्री राम, जय राम, जय-जय राम यह नौ शब्दों का एक सिद्ध मंत्र है, जिसे स्वयं महात्मा गांधी ने अपनाया था। ऐसे में इसमें कहीं से कहीं तक गलत या आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है।
इसके बाद सांसद अजय भट्ट ने कहा कि ‘अगर लड़की की शादी नहीं हो रही हो तो राम-राम भजिए। नौकरी नहीं लग रही हो तो राम-राम भजिए। घर में कलेश हो तो राम-राम भजिए। पति-पत्नी में नहीं बन रही हो तो राम-राम भजिए। रिश्ता बिगड़ गया हो तो राम-राम भजिए। यहां तक कि अगर गाय दूध नहीं दे रही हो तो भी राम-राम भजिए। हर समस्या का समाधान हो जाएगा।’
