2025-09-12

गैरसैंण: हंगामे के बीच राज्यपाल अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू. कांग्रेस विधायकों ने गेट पर दिया धरना

budget session strats with governor address in gairsain

रैबार डेस्क: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का आगाज हो गया है। भराड़ीसैंण विधानसभा में राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) के अभिभाषण ने सरकार की विकासपरख योजनाओँ क खाका सामने रखा। इस बीच विपक्षी दलों ने सदन में हंगामा किया। कांग्रेस सदस्यों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाले,महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर सदन में नारेबाजी शुरू की और उसके बाद विधानसभा के गेट पर धरना शुरू कर दिया। budget session of uttarakhand assembly kicks off in Gairsain With governor’s address and oppostion ruckus

अंकिता केस पर विपक्ष में खासा आक्रोश दिखा। विपक्षी विधायकों ने अंकिता भंडारी को न्याय दो..गरीबों का शोषण बन्द करो,,जुमलेबाजों की सरकार नहीं चलेगी.. नहीं चलेगी..नारे लगाकर विरोध जताया। भारी शोरगुल के बीच राज्यपाल ने जोशो खरोश के साथ अभिभाषण पढ़ना जारी रखा। और सरकार की विकास योजनाओं को गिनाते चले गए। राज्यपाल ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सेक्टर में उत्तराखण्ड के बेहतर प्रदर्शन का अपने विशेष अंदाज में उल्लेख किया।

सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने भर्ती घोटाले, महंगाई सहित अन्य मांगों को लेकर पीठ के सामने आकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी विधायकों के पास पहुंचे और बातचीत कर उन्‍हें सदन में जाने के लिए मनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल अभिभाषण के दौरान प्रदर्शन स्वस्थ परंपरा नहीं है। विपक्षियों के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed