2025-10-08

पेपर लीक की होगी CBI जांच, पेपर पर लिखकर CM धामी ने किया ऐलान, युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की घोषणा

रैबार डेस्क: यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण की सीबीआआई जांच होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंदोलनरत युवाओं के बीच पहुंचकर इस बात की घोषणा की है। सीएम धामी ने ये भी कहा कि परीक्षा दे रहे जिन छात्रों पर प्रदर्शन के दौरान मुकदमे दर्ज हैं उन्हें वापस लिया जाएगा।

दरअसल 21 सितंबर को हुई परीक्षा पेपर लीक के कारण सवालों के घेरे में है। बेरोजगार संघ के नेतृत्व में सैकड़ों युवा एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे हैं। युवाओं की मांग रही है कि परीक्षा को त्तकाल रद्द किया जाए और मामले की सीबीआई जांच की जाए। इस बीच आज अचानक मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धाम आंदोलन कर रहे युवाओँ के बीच धरनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने युवाओं से बात की।

सीएम धामी ने कहा कि युवा कड़ी धूप के बावजूद अनुशासित आंदोलन कर रहे हैं। हमारी सरकार की हमेशा कोशिश है कि परीक्षाएं पारदर्शी हों, इसके लिए तमाम कोशिशें की गई हैं। छात्रों की मांग है क सीबीआई जांच की जाए, तो पेपर लीक का प्रकरण सामने आया है उसकी सीबीआई जांच की संस्तुति देता हूं। सीएम ने बकायदा पेपर पर लिखकर सीबीआई जांच की घोषणा की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा प्रदर्शन के दौरान जिन छात्रों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन्हें वापस लिया जाएगा। परीक्षा रद्द करन के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी इसकी जांच कर रही है। एक महीने के भीतर जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार युवाओं के हित में फैसला लिया जाएगा।

इस मामले की एसआईटी जांच में पेपर लीक का मुख्य आरोपी खालिद के साथ ही उसकी बहन साबिया को एसआईटी गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही इस मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन, हरिद्वार परीक्षा केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक एसआई समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed