2025-09-11

पौड़ी: आपदाग्रस्त बांकुड़ा और सैंजी गांवों में पहुंचकर सीएम धामी ने पोंछे पीड़ितों के आंसू, हरसंभ मदद का भरोसा दिया

रैबार डेस्क:  धराली आपदा के रेस्क्यू ऑपरेशन की सघन निगरानी के बाद प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे पौड़ी जनपद के ग्रामीणों के आंसू पोंछने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मैदान में उतरे। सीएम धामी ने पौड़ी के थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक में सैंजी, बांकुड़ा, बुरांसी गांवों में आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनके आंसू पोंछे। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

मुख्यमंत्री धामी ने न सिर्फ पीड़ित परिवार को तत्काल मदद देने का आश्वासन दिया, बल्कि अधिकारियों और कर्मचारियों को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री धामी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत गुरुवार ने आपदा से ग्रसित बांकुड़ा और सैंजी गांवों का दौरा किया और आपदा से हुई भारी क्षति का जायजा लिया। इसदौरान ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

बता दें कि कल 6 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल जिले के थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक के कई गांवों में बारिश ने जमकर कहर बरपाया था। बादल फटने के बाद बुरांसी और बांकुड़ा गांवों में कुछ लोग लापता हो गए थे। जबकि सैंजी गांव में घरों को काफी नुकसान पहुंचा। इस आपदा में दो महिलाओं की मलबे में दबने से मौत हो गई है। जबकि बांकुड़ा गांव में नेपाली मूल के पांच मजदूर लापता अभी तक लापता हैं। जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed