2025-12-09

नेगेटिव कंटेंट क्रिएटर्स पर सीएम धामी का निशाना, ‘व्यूज की दौड़ में नैतिकता न भूलें

रैबार डेस्क:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को C2C लीडरशिप  और  Kedar Beyond Creations  द्वारा आयोजित उत्तराखंड क्रिएटर्स मीट–2025” में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जुड़े सैकडों कंटेंट क्रिएटर्स, डिजिटल उद्यमी, व्लॉगर्स तथा युवा इंफ्लुएंसर्स ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अनेक सोशल मीडिया क्रिएटर्स से अनौपचारिक संवाद किया तथा उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। युवा कंटेंट क्रिएटर्स के साथ हुए इस संवाद को मुख्यमंत्री ने “युवा सोच और डिजिटल ऊर्जा का संगम” बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध जागर गायक प्रीतम भरतवाण के मनमोहक प्रस्तुतीकरण से हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्साह और सांस्कृतिक ऊर्जा से भर दिया।

कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की प्रतिभाशाली और उभरती महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 5 Women Entrepreneur Awards प्रदान किए गए। ज्योति डबराल, नलिनी गुसाईं, गायत्री, कंचन जदली, शशि बहुगुणा रतूड़ी, स्वाति सिंह को उद्यमिता, नवाचार एवं अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली योगदान हेतु वुमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कि कंटेंट क्रिएटर्स राज्य के विकास में भी बड़ा योगदान दे सकते हैं। उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों, स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प, सांस्कृतिक धरोहर और समाज की उपलब्धियों पर आधारित सकारात्मक सामग्री न केवल राज्य की छवि को मजबूत करेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुँचाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी स्थानीय कारीगर या उत्पाद की एक सकारात्मक कहानी उसे राष्ट्रीय पहचान दिला सकती है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि किसी भी समस्या, शिकायत या जनहित से संबंधित जानकारी की जानकारी क्रिएटर्स को मिलती है, तो वे इसे तुरंत सरकार तक पहुँचाएँ। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी प्रत्येक जानकारी पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स की जागरूकता और रचनात्मकता शासन-प्रशासन को और अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने में सहायक सिद्ध हो सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई नकारात्मक कंटेंट क्रिएटर्स अधिक व्यूज और फॉलोअर्स पाने की होड़ में समाज, धर्म, सरकार या प्रदेश की छवि को नुक़सान पहुँचाने वाली सामग्री प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रसिद्धि की इस प्रतिस्पर्धा में नैतिक जिम्मेदारी और सामाजिक कर्तव्य को ध्यान में रखना आवश्यक है।

C2C Leadership और Kedar Beyond Creations का लक्ष्य उत्तराखण्ड में एक सशक्त, जागरूक और सकारात्मक डिजिटल क्रिएटर इकोसिस्टम तैयार करना है, जो राज्य की संस्कृति, पर्यटन, उद्यमिता और विकास को राष्ट्रीय तथा वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed