2025-10-21

पुलिसकर्मियों के आवास के लिए हर साल मिलेंगे ₹100 करोड़, जल्द होगी भर्ती, पुलिस स्मृति दिवस पर CM ने अर्पित की शहीदों को श्रद्धांजलि

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंहधामी ने देहरादून में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस एवं अर्धसैन्य बलों के वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया

घोषणाएं

  • राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के सभी कार्मिकों को विशेष रजत जयंती पदक प्रदान किया जाएगा।
  • साथ ही पुलिस कर्मियों के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु प्रतिवर्ष ₹100 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।
  • सीएम धामी ने घोषणा की कि SDRF में 162 नए पदों का सृजन किया गया है। जल्द ही पुलिस के खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी और प्रमोशन के लिए इंतजार कर रहे कार्मिकों को भी खुशखबरी मिलेगी।
  • पुलिस कल्याण निधि के अंतर्गत वर्तमान में प्रावधानित ₹2.50 करोड़ की धनराशि को बढ़ाकर ₹4.50 करोड़ किया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त भवाली, नैनीताल, ढालमल्ला, काण्डा, बागेश्वर, नैनीडांडा, धुमाकोट, पौड़ी, घनसाली, टिहरी तथा सतपुली में SDRF के जवानों के लिए 5 बैरकों का निर्माण कराया जाएगा।
  • प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क के अंतर्गत त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed