श्रद्धा से माताजी को कराया महाकुंभ में स्नान, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #SanataniDhami

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को महाकुंभ 2025 के पुण्य अवसर पर पावन दिव्य त्रिवेणी संगम पर सपरिवार स्नान किया। उन्होंने पतित पावनी मां गंगा,यमुना और सरस्वती के पूजन के साथ सभी देवों का आह्वाहन कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि तथा प्रदेश की उन्नति के लिए प्रार्थना की। सीएम धामी का अपनी माताजी को श्रद्धा से कुंभ में स्नान करवाने की फोटो वायरल हो रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ में अपनी पूज्य माताजी को स्नान कराना अपने जीवन का अमूल्य एवं भावुक क्षण बताते हुए कहा कि वेदों, शास्त्रों और पुराणों में उल्लिखित है कि कोई भी जीव अपनी माता के ऋण से उऋण नहीं हो सकता। माता से ही हमारा अस्तित्व जुड़ा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिव्य अवसर पर उन्हें यह भी अनुभूति हुई है कि मां केवल जन्मदात्री ही नहीं बल्कि सजीव तीर्थ के समान है। उनकी सेवा और सम्मान से जीवन में सभी पुण्य फलीभूत होते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ शताब्दियों से अपनी अक्षुणता बनाये रखते हुए सनातन धर्म की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता के माध्यम से करोड़ों लोगों को धर्म एवं संस्कृति से जोड़ता रहा है। महाकुंभ का पर्व केवल आध्यात्मिक चेतना का ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और विश्व बंधुत्व का प्रतीक है। विश्व का यह महान पर्व सदियों से मानवता, समरसता तथा नैतिक मूल्यों की प्रेरणा देकर विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता रहा है।
X पर ट्रेंड हुआ सनातनी धामी
महाकुंभ 2025 के अवसर पर त्रिवेणी संगम में मां को स्नान करवाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सनातनी वेशभूषा में, कंधे पर जनेऊ धारण करते हुए, जब त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे थे, तो यह दृश्य न केवल उनकी धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा और सम्मान को भी दर्शा रहा था। सोशल मीडिया पर #SanataniDhami के तहत समर्थन की लहर उठी। इस हैशटैग के तहत देशभर में लोग मुख्यमंत्री धामी की सनातन धर्म के प्रति आस्था और श्रद्धा की सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी यह हैशटैग आज टॉप पर रहा।