सीएम धामी के फैन हुए कांग्रेस विधायक, लगाए पुष्कर धामी जिंदाबाद के नारे

रैबार डेस्क: सियासत में बहुत कम देखा जाता है कि विरोधी पक्ष का नेता भी सत्ता पक्ष के जिंदाबादवके नारे लगाए। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कामकाज के स्टाइल के विरोधी भी कायल हैं। शुक्रवार को चौखुटिया में कार्यक्र। के दौरान कांग्रेस के द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट ने जमकर धामी जिंदाबाद के नारे लगाए।
दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी ने चौखुटिया में ऐतिहासिक चैताष्टमी मेले का उद्घाटन किया गया। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने सीएम धामी के सामने क्षेत्र के विकास की कुछ मांगे रखी जिस पर सीएम धामी ने फौरन हामी भर दी।
मदन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसको मुख्यमंत्री धामी ने तत्काल स्वीकार करते हुए कार्यक्रम स्थल पर ही घोषणा कर दी।
सीएम की त्वरित कार्रवाई से मदन बिष्ट कायल हो गए और मंच से पुष्कर धामी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
इस मामले पर कांग्रेस के कुछ नेता असहज दिखे तो प्रवक्ता गरिमा दसौनी को सामने आना पड़ा। दसौनी ने कहा कि अच्छी बात है कि क्षेत्र के विकास के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री जी से मांग की और मुख्यमंत्री जी ने भी तत्काल हामी भर दी। सीएम किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष का नहीं होता, सभी का होता है। इसलिए अच्छे काम की सराहना के लिए जिंदाबाद बोलने में कोई हर्ज नहीं है।