चाहा को होटल 2.0 गीत पर हुआ विवाद, जिंदा महिला को दिखाया मृतक, परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

रैबार डेस्क: कलाकारी के नाम पर कई बार हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे मुसीबत पैदा हो सकती है।यू ट्यूब पर रिलीज हुए कुमाउंनी गीत चाहा को होटल 2.0 गीत को लेकर भी नया विवाद छिड़ गया है। इस गीत के वीडियो में एक महिला को फोटो में हार चढ़ा हुआ दिख रहा है। यानी महिला को मृत दिखाया गया है जबकि उक्त महिला के परिवार का दावा है कि महिला जीवित है, और उकी फोटो इस्तेमाल करने से पहले परिवार की अनुमति तक नहीं ली गई। परिवार ने इस पर आपत्ति जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल ये गीत यूट्यूब चैनल पर नहीं दिख रहा है।
दरअसल मसकबीन चैनल पर रिलीज हुए कुमाउंनी गीत चहा को होटल 2.0 को मनोज आर्य और ममता आर्य ने गया है और उसमें अभिनेत्री श्वेता मेहरा और अजय सोलंकी ने अभिनय किया है। गीत के वीडियो में एक महिला को उसे मृत दिखाया गया है, उनकी फोटो पर हार चढ़ा दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि ये चित्र चमोली निवासी और चिपको आंदोलन के नेता रहे स्व॰ कॉमरेड धन सिह राणा जी की पत्नी का है। धन सिंह राणा के पुत्र नरेंद्र राणा ने जोशीमठ थाने में गीत को लेकर आपत्ति जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उनकी माता जी जीवित हैं, लेकिन उन्हें वीडियो में मृत दिखाया गया है, उनकी फोटो पर हार चढ़ाया दिखाया गया है।

नरेंद्र सिंह का कहना है कि फोटो का इस्तेमाल करने के लिए परिवार से किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई। आहत परिजनों ने जोशीमठ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में जब वीडियो निर्माता से बात करने की कोशिश की गई तो पता चला कि वो लंदन में है। आरोप है कि निर्माता ने वीडियो हटाने या एडिट करने से इनकार कर दिया। बहुत कहने पर फोटो को हल्का ब्लर करने की बात कही।
लेकिन शिकायत दर्ज होने के बाद फिलहाल ये वीडियो मसकबीन के यूट्यूब चैनल पर नहीं दिख रहा है। हो सकता है कि वीडियो हटा दिया गया हो, या प्राइवेट कर दिया गया हो।