2025-11-09

देहरादून पहुंची वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा, ढोल नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत

रैबार डेस्क:  महिला क्रिकेट वर्ल्डकप जीतकर इतिहास रचने वाली बेटियों का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हो रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड की बेटी क्रिकेटर स्नेह राणा जब वर्ल्डकप जीतकर देहरादून पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।

देहरादून के सिनोला गांव निवासी स्नेह राणा शनिवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरीं। जहां उनका भव्य साव्गत किया गया। इसके बाद रायपुर स्टेडियम में भी उनका ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। घर में उनके स्वागत को लेकर तैयारियां की गई हैं। जहां उनके रिश्तेदार और परिचित पहुंच चुके हैं। उनके शानदार प्रदर्शन से सिनोला गांववासियों में भी उत्साह की लहर है।

बता दें कि ऑलराउंडर स्नेह राणा ने वर्ल्ड कप में 99 रन बनाए और 7 विकेट लिए। स्नेह राणा दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर चुकी हैं। मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा को 50 लाख रुपए की ईनामी राशि देने की घोषणा की है। वे जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर सकती हैं।

उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे उनके बड़े भाई कमल राणा और उनकी भाभी ऋचा राणा ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए स्नेहा राणा ने काफी तैयारी की थी। कुछ समय पहले स्नेहा को चोट भी लगी थी। लेकिन इस चोट से उभर कर उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताया है। और पूरे विश्व में देहरादून और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed