2025-09-12

31 लाख की कोकीन के साथ कोबरा गैंग का तंजानियाई तस्कर जॉन बाबा गिरफ्तार, दून पुलिस की बड़ी कामयाबी

रैबार डेस्क:  ड्रग तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दिल्ली से देहरादून तक ड्रग सप्लाई करने वाले तंजानियाई नागरिक जॉन बाबा को 44.50 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 31 लाख रुपए आंकी गई है। जॉन बाबा ड्रग स्पलाई के लिए कुख्यात कोबरा गैंग से जुड़ा है। उसे पुलिस ने धोरण पुल कैनाल रोड के पास से अरेस्ट किया है। जॉन बाबा अक्सर टूरिस्ट वीजा पर तंजानिया से दिल्ली आता जाता रहता है।

दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर थाना राजपुर पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली की कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर देहरादून में आयोजित होने वाली एक बड़ी पार्टी में दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने देहरादून आया है। जिस पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान धोरण पुल कैनाल रोड के पास से एक विदेशी नागरिक PASCAl JOHN  को 44.50 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना राजपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इससे पहले भी देहरादून पुलिस कोबरा गैंग के 2 विदेशी पेडलर्स सहित कई अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है, वो मूल रूप से तंजानिया देश का नागरिक है। वह अक्सर अपने देश तंजानिया से दिल्ली आता जाता रहता है। वह कोकीन दिल्ली से लाता है तथा डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में  अपने एजेंट /पेडलरों को सप्लाई करता है। देहरादून में भी वह बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल और अन्य जगहों पर कोकीन की सप्लाई करता है।  उन्होंने बताया देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले बड़ी पार्टी होनी थी, जिसके लिए उसे कोकीन सप्लाई करने को कहा गया। वह कोकीन लेकर देहरादून आया था, इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed