2025-09-11

डंपर से रौंदने का प्रयास करने की घटना पर पुलिस ने लिया एक्शन, डंपर चालक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

रैबार डेस्क: तेज रफ्तार खनन के डंपर से एक व्यक्ति को कुचलने का प्रयास करने वाले डंपर ड्राइवर को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए डंपर को सीज किया है। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर डंपरचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के पास एक बेलगाम डंपर ने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे स्कूटी सवार को टक्कर मारने की कोशिश की थी। विरोध करने पर स्कूटी सवार व्यक्ति डंपर को रोकने के लिए दरवाजे तक पहुंचा था लेकिन डंपर बेलगाम होकर तेजी से निकल गया जिससे व्यक्ति नीचे गिर गया और टायर के नीचे आने से बाल बाल बचा।

उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने तत्काल सम्बन्धित वाहन चालक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस जांच में पता चला कि घटना में शामिल डम्पर का नंबर HR-58-E-5666 है लेकिन इसके पीछे की साइड नंबर प्लेट ही नहीं है। जांच के मुताबिक डंपर हिमाचल की ओर भाग निकला था। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डंपर चालक प्रमोद पुत्र विरमानंद निवासी ग्रा0 रंईयावाला, थाना प्रतापनगर जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र 25 वर्ष को पौंटा से हिरासत में लिया गया और सम्बन्धित वाहन को सीज किया गया।

घटना के सम्बन्ध में पीडित व्यक्ति द्वारा थाना रायपुर में दी गई तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed