2025-09-21

पंचायत चुनाव: पहले चरण की वोटिंग के लिए थम गया प्रचार का शोर, पोलिंग पार्टियां रवाना

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। मंगलवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया है। प्रत्याशी अब मतदान से पहले सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर पाएंगे। पहले चरण में 49 विकास खंडों में मतदान होने हैं।  

पंचायत चुनाव के पहले चरण में गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के 26 विकासखंडों में और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के 23 विकासखंडों में 24 जुलाई को मतदान होना है। इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा। जिसके बाद 31 जुलाई को मतगणना होगी।

मतदान शांतुपूर्ण संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। प्राकृतिक आपदा के चलते पोलिंग पार्टियों को पहुंचने में दिक्कतें आ सकती हैं इसलिए सोमवार से ही पोलिंग पार्टियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। अन्य क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां कल रवाना होंगी।

पौड़ी जनपद के 8 ब्लॉक में में पंचायत चुनाव का प्रचार मंगलवार को समाप्त हो गया। जिले के खिर्सू, पाबौ, एकेश्वर, थलीसैंण, बीरोंखाल, पोखड़ा, नैनीडांडा और रिखणीखाल ब्लाकों में 509 ग्राम प्रधान, 195 क्षेत्र पंचायत और 22 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए गुरुवार को वोटिंग होगी। पंचायत चुनावों के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन मंगलवार को प्रत्याशियों ने कोई कोर कसर नहीं रखी। विभिन्न सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने गांव-गांव जाकर मंगलवार को भी पूरे दिन प्रचार प्रसार किया। जिला पंचायत सदस्य की 22 सीटों पर ही अकेले 82 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

47 लाख 77 हजार 72 मतदाता

पंचायत चुनाव में कुल 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता हैं। जिसमें 24 हजार 65 हजार 702 पुरुष मतदाता और 23 लाख 10 हजार 996 महिला मतदाता के अलावा 374 अन्य मतदाता भी शामिल हैं। पंचायत चुनाव के लिए 95 हजार 909 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें मतदान स्थल पर 11 हजार 849 पीठासीन अधिकारी, 47 हजार 910 मतदान अधिकारी, 35 हजार 700 सुरक्षा कर्मचारियों के अलावा 450 अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

पहले चरण में इन 49 विकासखंडों में मतदान

ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया, खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना, बेतालघाट, ओखलकाण्डा, रामगढ, धारी, बागेश्वर, गरूड़, कपकोट, मोरी, पुरोला, नौगांव, देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़, जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगना, चकराता, कालसी, विकासनगर, खिर्सु, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडाण्डा, बीरौंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा, ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed