2025-10-12

पंचायत चुनाव: दुर्गम रास्तों से चुनाव ड्यूटी में जा रहे पोलिंग कर्मी की हार्ट अटैक से मौत, पीठासीन अधिकारी भी घायल

रैबार डेस्क: उत्तराखंड पंचायत चुनावों के पहले चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है। यहां चुनाव ड्यूटी में जा रहे मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जबकि मुनस्यारी में ही एक अन्य पीठासीन अधिकारी फिसलकर घायल हो गया।

बता दें कि 24 जुलाई को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को दो दिन पहले ही रवाना कर दिया गया था। लेकिन पिथौरागढ़ के मुनस्यारी जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त व्यस्त है। ऐसे में पोलिंग ड्यूटी के लिए कर्मचारी भी बदहाल मार्गों से जान जोखिम में डालकर अपने बूथों तक पहुंच रहे हैं।

मुनस्यारी में सड़क से चार किलोमीटर दूर बने बूथ तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई चढ़ रहे मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं अन्य बूथ पर जा रहे पीठासीन अधिकारी का बदहाल रास्ते पर फिसलने से पैर टूट गया। उन्हें हायर सेंटर रेफर करना पड़ा। सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक 44 वर्षीय मनीष पंत और उनकी टीम प्राथमिक विद्यालय गोल्फा में बने बूथ के लिए रवाना हुई। सड़क का सफर तय कर टीम चार किलोमीटर दूर पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई चढ़ रही थी। इस बीच मनीष पंत के सीने में तेज दर्द उठा और वह बेहोश हो गए। कुछ ही देर में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद उनके शव को रेस्क्यू करने टीम भेजी गई और उनकी जगह अन्य कर्मी को रवाना किया गया।

पीठासीन अधिकारी गौरव कुमार चामी भैंसकोट बूथ पर मतदान संपन्न कराने अपनी टीम के साथ रवाना हुए। बूथ से कुछ ही दूरी पर बदहाल रास्ते पर फिसल गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। उन्हें रेस्क्यू कर नाचनी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रेस्क्यू टीम उन्हें लेकर जिला मुख्यालय को रवाना हुई। उनकी जगह अन्य पीठासीन अधिकारी को भेजा गया। आरओ दिगंबर आर्या ने कहा कि हार्ट अटैक से एक मतदान कर्मी की मौत हुई है जबकि अन्य पीठासीन अधिकारी का पैर फ्रैक्चर हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed