2025-09-11

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, समूह ग के 751 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

रैबार डेस्क:  सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में समूह ग के कुल 751 पदों के लिए वित्रप्ति जारी की है। UKSSSC  में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3 रिक्त पदों, राज्यपाल सचिवालय के अंतर्गत कम्प्यूटर सहायक सह स्वागतकर्ता के 3 रिक्त पदों,  विभिन्न विभागों के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के 465 रिक्त पदों, राज्य सम्पत्ति विभाग के अंतर्गत स्वागती के 5 रिक्त पदों, आवास निरीक्षक के 1 रिक्त पद, सिंचाई विभाग के अंतर्गत मेट के 268 रिक्त पदों तथा कार्यपर्यवेक्षक के 6 रिक्त पदों यानी कुल 751 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाला गया है।

इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर 11 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 1 नवंबर रखी गई है।

आहर्ताएं

समूह ग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को बारहवीं पास होना जरूरी है। अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग की न्यूनतम स्पीड होनी जरूरी है। डाटा एंट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक सह स्वागतकर्ता व कनिष्ठ सहायक के पदों पर चयन प्रक्रिया 2 चरणों में होगी। प्रथम चरण में लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी व लिखित प्रतियोगी परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की टाइपिंग टेस्ट होगा।  

अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सिंचाई विभाग में कनिष्ठ सहायक पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष रखी गई है।

पूरा विज्ञापन यहां देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed