2025-10-08

हरीश रावत के करीबी के घर ईडी की छापेमारी, जांच एजेंसी ने खंगाले कई दस्तावेज

रैबार डेस्क:   उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी, कांग्रेस नेता राजीव जैन और उनकी बहन के घर मंगलवार सुबह ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम 18 वाहनों में छापेमारी करने आई थी।

मंगलवार सुबह को ईडी सबसे पहले ऋषभ विहार स्थित राजीव जैन के घर पहुंची। इसके बाद कुछ गाड़ियां राजीव जैन की बहन के घर और माजरा स्थित शोरूम में भी पहुंची। तीन जगहों पर कार्रवाई के दौरान ईडी राजीव जैन के घर दो ट्राली बैग अंदर लेकर गई। जांच एजेंसी ने परिवार के लोगों से पूछताछ की और कई दस्तावेज भी खंगाले। ईडी की टीम की सुरक्षा को देखते हुए सीआईएसएफ के जवान भी वहां मौजूद रहे। राजीव जैन कांग्रेस नेता होने के साथ-साथ प्रॉपर्टी कारोबार से भी जुड़े हैं।  

कांग्रेस का आरोप चुनाव से पहले बीजेपी का हथकंडा

उधर इस छापेमारी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि राजीव जैन बीते 3 वर्षों से अस्वस्थ होने की वजह से संगठन में सक्रिय नहीं रहे और ना ही इस दौरान वह पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। करन माहरा का कहना है कि हम पहले से यह कयास लगा रहे थे कि इस बार नगर निकाय चुनाव से पूर्व किस कांग्रेस के नेता घर पर ईडी या सीबीआई की रेड पड़ेगी और आज केंद्रीय एजेंसी ईडी ने राजीव जैन के घर पर पहुंच कर छापेमारी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसी भी चुनाव से पहले किसी न किसी कांग्रेस के नेता पर ईडी और सीबीआई का शिकंजा डालकर सुर्खियां बटोरती आई हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed