सरकारी शिकारी जो काम 6 दिन में नहीं कर पाए, जॉय हुकील ने 24 घंटे में कर दिया, गजल्ट गांव का आदमखोर गुलदार ढेर
रैबार डेस्क : पौड़ी जिला मुख्यालय से सटे गजल्ड गांव में पिछले कई दिनों से सक्रिय गुलदार के आतंक से आखिरकार ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। बुधवार देर रात प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल और उनकी टीम ने एक गुलदार को मार गिराया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर नागदेव रेंज, पौड़ी पहुंचा दिया है।
बता दें कि गजल्ड गांव में 4 दिसंबर को गुलदार ने 42 साल के राजेंद्र नौटियाल को निवाला बना दिया था। तब से यहां गुलदार का आतंक चरम पर था। आस पास के गावों में भी गुलदार लगातार सक्रिय बना हुआ था। जिसदिन गढ़वाल कमिश्नर गजल्ड पहुंचे थे, ठीक उसी वक्त गुलदार ने पास के गांव में बकरियों को निवाला बनाया था। इसके बाद एक और गाय का शिकार किया था। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने विभाग से मांग की कि विभागीय शूटर के साथ-साथ एक प्राइवेट शूटर को भी तत्काल तैनात किया जाये. जिससे ताकि नरभक्षी गुलदार का अंत किया जा सके. वन विभाग ने यहां पिंजरे लगाने के साथ शूटर भी तैनात किए थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई थी।

9 दिसंबर को मशहूर शूटर जॉय हुकील को यहां तैनात किया गया। आखिरकार 10 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे सावधानीपूर्वक खोजबीन और कई घंटों की घात के बाद जॉय हुकिल ने सटीक निशाना लगाते हुए गुलदार को मार गिराया। गुरुवार को यह गुलदार जॉय हुकिल के करियर का 48वां शिकार बना, जिनमें से अधिकांश मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा बन चुके थे।

गुलदार के मारे जाने की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने ग्रामीणों से आगे भी सतर्क रहने की अपील की है। वन डीएफओ पौड़ी अभिमन्यु सिंह ने बताया मारे गए गुलदार की उम्र लगभग 5 वर्ष है. यह मादा गुलदार है। उन्होंने बताया जो ट्रैप कैमरे घटनास्थल और आसपास लगाए गए थे उनमें जो गुलदार कैद हुआ था वह यही गुलदार है।
