बदरीनाथ हाइवे पर सेना के जवानों की बस पलटी, कुछ जवानों को आई हल्की चोटें

रैबार डेस्क: चमोली जिले में बुधवार सुबह सड़क हादसा हो गया, जिसमें सेना के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। बदरीनाथ हाईवे पर सोनला के पास आर्मी के जवानों को ले जा रही बस पलट पहाड़ी से टकराने के बाद पलट गई। दुर्घटना में जवानों को हल्की चोटें आई हैं, सभी जवान सुरक्षित हैं
जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों को लेकर जोशीमठ से रायवाला की ओर आ रही बस सोनला के पास अचानक अनियंत्रित होने लगी। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया जिससे टकराकर बस सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि बस खाई की तरफ नहीं गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में कुछ जवानों को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन जवानों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।