मुर्दे खा रहे सरकारी राशन, डीलर के काले कारनामों की खुली पोल, मुकदमा दर्ज

रैबार डेस्क : राशन कार्डों के सत्यापन की प्रक्रिया से कई राशन डीलरों के काले कारनामे सामने आ रहे हैं। हरिद्वार जिले के लक्सर में राशन डीलर द्वारा राशन गबन किए जाने का मामला सामने आया है। (black-marketing of Ration dealer as dealer distributes ration to dead people) हद तो तब हो गई जब डीलर द्वारा राशन वितरण मृत लोगों के नाम चढ़ाया गया। पीएम गरीब कल्याण योजना का राशन भी पात्र लोगों को नहीं दिलाया गया। लक्सर के सेठपुर गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद गढ़वाल मंडल के खाद्य उपायुक्त ने डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
खाद्य विभाग को लक्सर के सेठपुर गांव की सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। शिकायत पर खाद्य उपायुक्त विपिन कुमार ने राशन वितरण की बारीकी से जांच की। जांच में पता चला कि गांव में कई ऐसे लोग हैं, जो सालों पहले मरने के बाद भी हर महीने सस्ते गल्ले की दुकान से राशन ले रहे हैं। इसके अलावा जांच में पाया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र राशन कार्ड धारकों को रजिस्टर में तो हर महीने राशन वितरित हो रहा है, लेकिन कई महीनों से उन्हें राशन दिया ही नहीं गया है। जांच में राष्ट्रीय खाद्य योजना के राशन वितरण में गंभीर कमियां पकड़ी गई हैं।
उपायुक्त की जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। पूर्ति निरीक्षक ने कोतवाली पहुंचकर उपायुक्त की जांच रिपोर्ट के साथ ही डीलर के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर पर सेठपुर के राशन डीलर मांगेराम पुत्र रोढामल के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर जिला आपूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि सेठपुर में सस्ते गल्ले की दुकान को निलंबित करने के आदेश भी दे दिए हैं।