ऋषिकेश में विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़, तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

रैबार डेस्क: तीर्थनगरी ऋषिकेश में विदेशी महिला से छेड़छाड़ और यौन शौषण का मामला सामने आया है। पीड़िती तहरीर पर थाना ऋषिकेश में तीन आऱोपियों अतुल धीरज और राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एफआईआर के मुताबिक कैंडी नाम की पीड़िता ने बताया कि वह इथियोपिया की रहने वाली है और 2019 से दिल्ली में रहकर बुटीक का काम कर रही है। सोमवार को वह किसी काम से हरिद्वार और ऋषिकेश आई थी। जैसे ही वह ऋषिकेश बस स्टैंड पर पहुंची तो उसे वहां अतुल, धीरज औऱ राहुल मिले। तीनों आरोपियों ने उसे होमस्टे में ठहराने का झांसा दिया और ई रिक्शा संख्या UK14TA8402 में अपने साथ अपने घर ले गए। घर पर आरोपियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और उसकी बॉडी को टच करने की कोशिश की। पीड़िता के चिल्लाने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। शोर सुनने पर आसपास के लोग आ गए जिसेस आरोपी भाग निकले।
पीड़िता की तहरीर पर आऱोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2) और 75(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।