अंकिता हत्याकांड: गोदियाल का सरकार पर तीखा प्रहार, पहले सबूत मिटाए, अब CBI जांच से बच रही सरकार
रैबार डेस्क: अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के खुलासे के बाद सियासत में भूचाल है। इस मामले पर मुख्यमंत्री के बयान के बाद विपक्षी कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए सरकार से तीखे सवाल किए हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में कहा कि अंकिता हत्या मामले में पहले सबूत मिटाए गए हैं और अब सरकार सबूत मांग रही है। गोदियाल ने कहा कि अंकिता के माता पिता शुरू से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन तीन साल में सरकार इस पर निर्णय नहीं ले पाई है। अब मुख्यमंत्री अंकिता के पिता पर सारी बात डालकर पल्ला झाड़ना चाहते हैं।
गोदियाल ने ये भी कहा कि इस मामले की हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। ताकि बुल्डोजर चलाने वाले भी बेनकाब हों और इस मामले में वीआईपी का नाम भी सामने आए। लेकिन किसी भी जांच पर भरोसा तब ही किया जाएगा, जब भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मौजूदा प्रदेश नेतृत्व को हटाएगा। मौजूदा नेतृत्व में किसी भी जांच में पारदर्शिता की उम्मीद नहीं की जा सकती।
गोदियाल ने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। यह जनता की मांग है। आरोप लगाया कि सरकार अपने नेताओं को बचाने में पूरा जोर लगा रही है।
