प्रधान प्रत्याशी का स्टांप पेपर पर लिख कर ग्रामीणों से वादा, काम नहीं किए तो प्रधानी से हटा देना

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की गहमागहमी चरम पर है। सभी प्रत्याशी अपने अपने दावे कर रहे हैं, वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे कर रहे हैं। लेकिन एक दिलचस्प वाकया भी सामने आया हा जहां प्रधान पद की एक प्रत्याशी ने स्टांप पेपर पर लिखकर ग्रामीणों से वादा किया है कि वे उनके बीच रहकर उनके काम करेंगी। अगर काम नहीं करेंगी तो ग्रामीण उन्हें फौरन पद से हटा सकते हैं।
रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक की स्यूर ग्राम पंचायत महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित है। यहां वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी तरह तरह के दावे कर रहे हैं। लेकिन प्रधान प्रत्याशी माहेश्वरी नेगी ने वोटरों से जो वादे किए हैं, उन्हें स्टांप पेपर पर लिखवा लिया है। माहेश्वरी नेगी मां चंडिका की कसम खाकर कहती हैं कि मैनें स्टांप पेपर पर लिखवा लिया है कि मैं हमेशा ग्रामीणों के बीच रहूंगी और उनके काम करवाऊंगी। अगर मैं उनसे दूर रही या उनके काम नहीं करवा पाई तो कर्तव्यों का पालन न करने के लिए ग्रामीण मुझे कभी भी पद से हटा सकते हैं। इस बात की गारंटी ये शपथ पत्र हो जो हर ग्रामीण के फोन में उपलब्ध है।