आंदोलन का असर: चौखुटिया अस्पताल का होगा उच्चीकरण, लगेगी डिजीटल एक्सरे मशीन, विभाग ने जारी किए आदेश

रैबार डेस्क: स्वास्थ्य सुविधाओं को मांग को लेकर चौखुटिया के लोगों का आंदोलन रंग लाता दिख रहा है। 2 अक्टूबर से चले सत्याग्रह और प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया के उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने उच्चीकरण की कवायद शुरू कर दी है। इस बाबत विभाग ने शासनादेश जारी किया है। चौखुटिया सीएचसी की क्षमता अब 30 बेड से बढ़ाकर 540 बेड़ कर दी जाएगी। साथ ही अस्पताल में डिजीटल एक्सरे मशीन लगाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

बता दें कि चौखुटिया सीएचसी में डॉक्टरों की तैनाती, उफकरणो की व्यवस्था और 24 घंटे इमरजेंसी सेवा की मांग को लेकर 2 अक्टूबर को भुवन कठायत के नेतृत्व में लोगों ने आंदोलन शुरू किया था। इसके बाद लोगों ने अनशन के साथ साथ जल सत्याग्रह भी शुरू किया था। ये आंदोलन सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोर चुका है। लोगों के आंदोलन को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को सीएचसी चौखुटिया को 50 बेड के उपजिला अस्पताल (एसडीएच) में विकसित करने के निर्देश दिए थे।
स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने डीजी हेल्थ को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल के उच्चीकरण के लिए सभी दस्तावेजी कार्रवाई आज ही पूरी की जाएं और जल्द से जल्द क्षमता बढ़ाने के लिए जमीन या भवन की भी व्यवस्था की जाए। स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य महानिदेशक से पदों के सृजन का प्रस्ताव भी मांगा है।