केदारनाथ में हेली एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, चॉपर की टेल टूटी, पायलट, डॉक्टर सुरक्षित

रैबार डेस्क: केदारनाथ धाम में लैंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त चॉपर में सवार पायलट और डॉक्टर पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश एम्स की हेली एंबुलेंस ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। हेली एंबुलेंस केदारनाथ धाम में मरीज को लेने गई थी।
केदारनाथ धाम मेंहेलीपेड से 20 मीटर पहले हार्ड लैंडिंग के वक्त चॉपर का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया और क्षतिग्रस्त हो गया।एम्स के पीआरओ की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।
हादसे के वक्त चॉपर में दो डॉक्टर और पायलट सवार थे, गनीमत रही कि सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।