2025-09-21

रैबार डेस्क: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन के पहले दिन विकास खंड मुख्यालयों में नामांकन पत्र खरीदने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। युवा और बेरोजगार चुनाव लड़ने में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया 5 जुलाई तक चलेगी।

रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में सैकड़ों युवा और बेरोजगार नामांकन पत्र खरीदने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। युवाओं में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए खासा क्रेज दिख रहा है। नामांकन पत्र खरीदने के लिए दिनभर विकासखंड में मारामारी रही।

उधर देहरादून के कालसी, चकराता, विकासनगर में अलग अलग पदों क लिए नामांकन पत्र खरीदने के लिए हजारों की भीड़ जुटी। टिहरी के भिलंगना ब्लॉक में भी कमोबेश ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां महिलाएं, पुरुष, युवा, जनप्रतिनधि बनने के लिए लालायित हैं। पिथौरागढ़ के 8 विकासखंडों में भी सुबह से नॉमिनेशन पेपर लेने के लिए भीड़ दिखी। अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए संभावित उम्मीदवारों में गहमागहमी दिख ऱही है।

बता दें कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए 2 जुलाई से 5 जुलाई के बीच नामांकन कराए जा सकेंगे। नामांकन के बाद 7 से 9 जुलाई के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 14 जुलाई को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। पहले चरण के लिए 24 जुलाई को मतदान होना है जबकि दूसरे चरण में 28 जुलाई को वोटिंग होगी। 31 जुलाई को नजीते आने के साथ चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed