उत्तरकाशी: आकाशीय बिजली गिरने से 4 घरों में भीषण आग, सेब की उपज समेत कीमती सामान खाक

रैबार डेस्क: उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 घर जलकर बुरी तरह खाक हो गए । अग्निकांड में 4 परिवारों को बड़ा नुकसान हुआ है। दैवीय आपदा से पीड़ित परिवारों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार की आधी रात करीब 12.30 बजे कुनारा गांव के लुदराला तोक में आकाशीय बिजली का प्रकोप देखा गया। बिजली की चपेट में आने से भरत सिंह रावत, शूरवीर सिंह, सूर्यप्रकाश और अक्षय रावत के घरों को आग की लपटों ने घेर किया। देखते ही देखते चारों घर पलभर में स्वाहा हो गए। यही नहीं घरों में रखी 1000 बॉक्स सेब की फसल, सेब की पौधें,ज्वेलरी, और अन्य कीमती सामान भी जलकर खाक हो गया ।
प्रभावित परिवारों ने मांग की है कि इसे दैवीय आपदा मानते हुए उन्हें नुकसान की भरपाई हेतु उचित मुआवजा दिया जाए। फिलहाल राजस्व टीम ने अपनी रिपोर्ट बनाकर भेज दी है ।