Video: फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल बोल्डर आने से ध्वस्त, नदी में समाया

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में पिछले दिनों बर्फबारी और बारिश के बाद भूस्खलन का दौर जारी है। बुधवार सुबह, चमोली जिले के गोविंद घाट इलाके में हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल भारी बोल्डर आने के कारण तहस-नस हो गया है।
बुधवार सुबह गोविंदघाट में भयंकर भूस्खलन हुआ। चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी को जोड़ने वाले पुल पर भी गिरा जिससे यह ध्वस्त होकर नदी में समा गया। पुल ध्वस्त होने से पुलना, घांघरिया, भ्यूंडार, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है वहीं दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के उस पार फंसे गए हैं। पुलना, लोकपाल घाटी का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय समेत देश दुनिया से कट गया है।
घटना की सूचना पर एसडीएम जोशीमठ चंद्र शेखर वशिष्ट गोविंदघाट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं गोविंदघाट से पुलना तक की पैदल आवाजाही भी फिलहाल ठप हो गई है. वहीं गोविंदघाट से घांघरिया को जोड़ने वाला ये मोटर पुल काफी अहम है। साल 2015 इस मोटर पुल का निर्माण किया गया था।
25 मई को सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने हैं। ऐसे में पुल के ध्वस्त होने से परेशानी खड़ी हो सकती हैं। 2 महीने में सरकार को आवागमन के लिए पुल को सही करना होगा उसके बाद ही यात्रा शुरू हो पाएगी।