उत्तरकाशी के जवान श्रवण चौहान लद्दाख में शहीद, उपचार के दौरान हुआ निधन

रैबार डेस्क: उत्तराखंड का एक औऱ जवान देशसेवा का कर्तव्य निभाते हुए लद्दाख में शहीद हो गया है। उत्तरकाशी के सरनौल गांव के रहने वाले जवान श्रवण चौहान लेह लद्दाख सीमा पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनको बचाया नहीं जा सका।
श्रवण के निधन की सूचना से उसके गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर है। श्रवण कुमार चौहान पुत्र शूरवीर चौहान भारतीय सेना की 14वीं बटालियन में लेह लद्दाख सीमा पर तैनात थे, बृहस्पतिवार को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब होने पर सेना ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान श्रवण का देहांत हो गया। श्रवण का पार्थिव शरीर आज सुबह चंडीगढ़ पहुंचाया गया है।चंडीगढ़ से भारतीय सेना एंबुलेंस के जरिए सड़क मार्ग से मृतक जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सरनौल पहुंचाएगी।
श्रवण चौहान पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर के थे। उनका एक बड़ा और दूसरा छोटा भाई भी सेना में सेवारत है। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट करके जवान को श्रद्धांजलि दी है। सीएम ने लिखा है, लेह लद्दाख में माँ भारती की सेवा करते हुए विधानसभा यमुनोत्री के ग्राम सरनौल निवासी वीर श्रवण चौहान जी के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।…